आलू से पाएं चमकदार त्वचा और लगाएं यह फेस पैक

Image
आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे आमतौर पर सब्जी खाना पसंद करते हैं और इसे किसी भी सब्जी के साथ मिलाकर बनाया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन पर राज करने वाला आलू आपकी त्वचा में भी निखार ला सकता है और कई चीजों के साथ शामिल होकर आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने का काम करता है. आज हम आपके लिए आलू से बने कुछ फेस पैक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप को खूबसूरत त्वचा मिलेगी. तो आइए जानते हैं आलू से बने इन फेस पैक के बारे में - आलू मुल्तानी मिट्टी फेस पैक -  यह फेस पैक आपकी त्वचा में निखार लाने के साथ ही मुंहासे वाली त्वचा की सूजन को कम करने में भी मददगार है. इस फेस पैक को बनाने के लिए बिना छिले आलू का पेस्ट बना लें और उसमें तीन से चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी और कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं 30 मिनट के लिए छोड़ दें. यह फेस पैक आपकी स्किन को चमकदार बनाता है. आलू दूध से बना फेस पैक -  आधे आलू को छीलकर उसका रस निकाल लें और इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करके कॉटन की मदद से चेहरे और गर...

मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक

मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक
मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक

ज्वेलरी के बारे में सोचे तो सबसे पहले हमारे ख्याल में सोने की ज्वेलरी आती है पर मोतियों से बनी ज्वेलरी भी किसी से कम नहीं। सदियों से चले आ रहे मोतियों का चलन आज भी बरक़रार है इसीलिए इसे सदाबहार भी कहा जाता है। इनसे बनी ज्वेलरी हम हर तरह के ड्रेसेस के साथ पहन सकते है, इसका फैशन कभी आउट नहीं होता बल्कि समय के साथ - साथ नये डिजाईन देखने को मिल रहे है जो आपके लुक को और आकर्षित बना देते है। 

मोतियों की पहचान :- मोती दो तरह के होते है, पहला नेचुरल मोती जो हमे सिप से मिलते है और दूसरा कल्चर्ड मोती जिसे फॉर्म में बनाया जाता है। नेचुरल मोती आकर में पूरी तरह गोल न होते हुए ओवल शेप में होते है, यही इनके असली होने की पहचान होती है। इन्हें बाद में डिज़ाइन के हिसाब से तराशा जाता है। नेचुरल मोती बहुत कम मिलते है और काफी महंगे भी होते है। इनकी पहचान इनकी चमक, वजन, आकर और रंग से की जाती है।  

मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक
मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक

हर अवसर पर :- यह ज्वेलरी हर फैब्रिक के साथ अच्छी लगती है जैसे - कॉटन, जॉर्जट , सिल्क इत्यादि। इसे हम शादियों में लहंगा - साडी के साथ या ऑफिस में रेगुलर पहना जा सकता है। इन्हे इंडियन हैवी ड्रेसेस और वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ भी पहना जा सकता है। यह आपका ग्लैमर लुक बड़ा देती है।

मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक
मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक


रंग - बिरंगे मोती :- रंग होते ही है मन को लुभाने वाले वैसे ही मोती भी अलग - अलग रंग में बहुत ही सुन्दर लगते है। पहले मोती की ज्वेलरी सिर्फ सफ़ेद रंग में मिलती थी पर अब सभी कलर में उपलब्ध है, जिसे हम अपने ड्रेस के साथ मैचिंग करके कैरी कर सकते है। मोती की ज्वेलरी में सबसे ज्यादा खिलने वाला कलर है - वाइट, ब्लैक, और पिंक इन्हे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वैसे मार्केट में सभी कलर है जैसे - लाइट, डार्क, पेस्टल, शाइन, शिमरी और मल्टीकलर। 

मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक
मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक

डिज़ाइन :- डिज़ाइन की बात करे तो सबसे ज्यादा ट्रेंड में है कई लड़ो वाली माला जो आजकल युवाओ द्वारा काफी पसंद की जा रही है। अब मार्केट में मोती के सिंपल डिज़ाइन ही नहीं बल्कि कई तरह के खूबसूरत डिज़ाइन अलग - अलग रंगो में और आकर्षित शेप्स में मिल जाती है। यदि हम नेचुरल मोती नहीं खरीदना चाहते तो कई आर्टिफिशियल मोती के डिज़ाइन मिल जायेंगे। हर तरह के ईयररिंग, ब्रेस्लेट और नेकलेस आदि। 

मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक
मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक

ज्वेलरी की केयर :- ज्वेलरी को हमेशा बॉक्स में ही रखे, इन्हे खुली हवा में न छोड़े नहीं तो इनकी शाइनिंग फीकी पड़ जाएँगी।  जब भी इन्हे बॉक्स में रखे उससे पहले मुलायम सफ़ेद कागज में फोल्ड करके फिर रखे।   

मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक
मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक


Comments

Popular posts from this blog

Festive Mehandi Collection : तीज - त्यौहार के मेहंदी के डिजाईन

इन 10 तरीको से बालो का झड़ना रोके