आलू से पाएं चमकदार त्वचा और लगाएं यह फेस पैक

आलू से पाएं चमकदार त्वचा

आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे आमतौर पर सब्जी खाना पसंद करते हैं और इसे किसी भी सब्जी के साथ मिलाकर बनाया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन पर राज करने वाला आलू आपकी त्वचा में भी निखार ला सकता है और कई चीजों के साथ शामिल होकर आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने का काम करता है. आज हम आपके लिए आलू से बने कुछ फेस पैक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप को खूबसूरत त्वचा मिलेगी. तो आइए जानते हैं आलू से बने इन फेस पैक के बारे में -

आलू मुल्तानी मिट्टी फेस पैक - यह फेस पैक आपकी त्वचा में निखार लाने के साथ ही मुंहासे वाली त्वचा की सूजन को कम करने में भी मददगार है. इस फेस पैक को बनाने के लिए बिना छिले आलू का पेस्ट बना लें और उसमें तीन से चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी और कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं 30 मिनट के लिए छोड़ दें. यह फेस पैक आपकी स्किन को चमकदार बनाता है.

आलू दूध से बना फेस पैक - आधे आलू को छीलकर उसका रस निकाल लें और इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करके कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं फिर 20 मिनट के बाद धो ले. सप्ताह में तीन बार इसे लगाने से चेहरे पर फर्क साफ नजर आने लगेगा.

आलू अंडे का फेस पैक - आलू और अंडे के फेस पैक को लगाने से चेहरे के पोर्स टाइट होते हैं. आधे आलू के रस में 1 अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें आपको तुरंत फर्क नजर आएगा.

आलू हल्दी का फेस पैक - आलू और हल्दी के फेस पैक के नियमित उपयोग से त्वचा का रंग साफ होने लगता है. आलू को कद्दूकस करके इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे के लिए छोड़ दें बाद में चेहरा पानी से साफ कर लें. इसे एक हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं.

Comments

Popular posts from this blog

मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक

Festive Mehandi Collection : तीज - त्यौहार के मेहंदी के डिजाईन

इन 10 तरीको से बालो का झड़ना रोके