|
फैशन आऊटफिट्स के अनुसार बदले ब्रा के स्टाइलिश डिजाइंस
|
महिलाये अधिकतर कपड़ो को लेकर बड़ी चूजी होती है, वे बहुत सोच समझने के बाद कुछ खरीदती है, लेकिन जब बात इनरवियर की आती है तो वे कुछ सस्ता सा खरीद लेती है यह सोच कर की ये थोड़ी न किसी को दिखाना है। इनरवियर भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि ये हमारी बॉडी को परफेक्ट लुक और शेप देते है। इस बात को हम बहुत अच्छे से समझ सकते है क्योकि जब हम गलत माप की ब्रा पहन लेते है तो अजीब - सा फील करते है, कम्फर्टेबल नहीं रहते इसलिए जब भी ब्रा ख़रीदे कुछ बातो पर ध्यान दे -
- ब्रा हमेशा ब्रांडेड ही ख़रीदे।
- अपने कप और बेल्ट की सही साइज देख कर ही ख़रीदे।
- शोल्डर स्ट्रेप में एक या दो ऊँगली आसानी से जा सके वो ही ख़रीदे क्योकि ज्यादा टाइट से निशान पड़ जायेंगे।
- हैवी ब्रैस्ट वाले मिनिमाइजर ब्रा और छोटे ब्रैस्ट वाले मक्सिमाइजर ब्रा या पुशअप ब्रा ट्राय करे।
आऊटफिट्स के अनुसार ब्रा :-
रोज पहने जाने वाले कपड़ों के साथ डेली वेयर ब्रा नॉन पैडेड और फुल कप पहन सकती हैं
।
|
डेली वेयर ब्रा नॉन पैडेड
|
अगर आप गाउन पहन रही हैं तो कॉर्सेट ब्रा पहने इससे ब्रेस्ट को सपोर्ट और अपर बॉडी को परफेक्ट शेप मिलता हैं ।
|
कॉर्सेट ब्रा
|
अगर आप क्लीवेज ड्रेस पहन रही है तो पुशअप ब्रा पहन सकती हैं इससे दोनों ब्रेस्ट के बीच का गैप भर जाएगा
।
|
पुशअप ब्रा
|
अगर आप वनपीस या बैकलेस ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ बैकलेश ब्रा कप्स पहनें. जिससे बॉडी को परफेक्ट शेप मिले।
|
बैकलेश ब्रा
|
अगर आप जिम वेयर, स्ट्रैपलेस पार्टी वेयर पहन रही हैं तो आप उसके साथ ट्यूबटॉप ब्रा का इस्तेमाल करें।
|
ट्यूबटॉप ब्रा
|
अगर आपका बेबी छोटा है और ब्रेस्टफीडिंग करता है तो आपके लिये मेटर्निटी ब्रा फुल कप और नॉन पैडेड बेस्ट ऑप्शन है।
|
मेटर्निटी ब्रा
|
रोज पहने जाने वाले ऑफिस के फॉर्मल वेयर्स के साथ आप हमेशा फुलकप ब्रा पहनें और फॉर्मल वेयर्स के साथ अंडरवायर्ड ब्रा पहन सकती हैं, लेकिन कुछ घंटों के लिये ही पहनें. ये ब्रा डेमी कप और पैडेड होती है।
|
फुलकप ब्रा |
|
अंडरवायर्ड ब्रा
|
अगर आप जिम वेयर, टीशर्ट, शीयर पार्टी वेयर पहन रही हैं तो आप पैडेड ब्रा पहनें, इनके स्ट्रेप्स ट्रांसपेरेंट होते हैं.
|
पैडेड ब्रा
|
अगर आप फॉर्मल एथनिक पार्टी वेयर ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ स्पोर्टस, पैडेड और अंडरवायर्ड ब्रा पहनें.
|
स्पोर्टस ब्रा
|
आपको ब्रा खरीदते समय एक मल्टीवेयर ब्रा जरूर खरीदनी चाहिए. क्योंकि इसे आप 5 तरह से पहन सकती हैं. नॉर्मल स्ट्रैप्स, स्टैपलेस, हॉल्टरनेक, क्रॉस स्ट्रैप और ऑफ शोल्डर. ये ब्रा फुल कप, पैडेड और अंडरवायर्ड होती है और किसी भी आउटफिट में आराम से फिट होजाती है।
|
मल्टीवेयर ब्रा |
WoW! really Nice ..
ReplyDeletewww.techranabd.com
Thanks....
Delete