आलू से पाएं चमकदार त्वचा और लगाएं यह फेस पैक

Image
आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे आमतौर पर सब्जी खाना पसंद करते हैं और इसे किसी भी सब्जी के साथ मिलाकर बनाया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन पर राज करने वाला आलू आपकी त्वचा में भी निखार ला सकता है और कई चीजों के साथ शामिल होकर आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने का काम करता है. आज हम आपके लिए आलू से बने कुछ फेस पैक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप को खूबसूरत त्वचा मिलेगी. तो आइए जानते हैं आलू से बने इन फेस पैक के बारे में - आलू मुल्तानी मिट्टी फेस पैक -  यह फेस पैक आपकी त्वचा में निखार लाने के साथ ही मुंहासे वाली त्वचा की सूजन को कम करने में भी मददगार है. इस फेस पैक को बनाने के लिए बिना छिले आलू का पेस्ट बना लें और उसमें तीन से चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी और कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं 30 मिनट के लिए छोड़ दें. यह फेस पैक आपकी स्किन को चमकदार बनाता है. आलू दूध से बना फेस पैक -  आधे आलू को छीलकर उसका रस निकाल लें और इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करके कॉटन की मदद से चेहरे और गर...

Boney Kapoor : श्रीदेवी के जाने से बदल गई पूरी जिंदगी

Boney Kapoor

बॉलीवुड की चांदनी अर्थात श्रीदेवी, उनके जाने का सबसे बड़ा गम है तो सिर्फ Boney Kapoor को। श्रीदेवी का सपना था कि उनकी बेटी जान्हवी कपूर को बॉलीवुड में डेब्यू करते देखे। यह सपना तो पूरा हुआ पर इसे देखने के लिए आज वो अपने परिवार के बीच नहीं है। बीते वक्त में बोनी कपूर की जिंदगी में कई उतार - चढ़ाव आये। जिसमे दुःख और सुख दोनों शामिल रहे, पहली बार बोनी कपूर ने स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू में तमाम विषयों पर चर्चा की।

Boney Kapoor


Boney Kapoor ने बताया कि मोना कपूर ( पहली पत्नी ) और श्रीदेवी के जाने के सदमे ने उन्हें हिलाकर रख दिया था, लेकिन अब मैं पहले से ज्यादा मजबूत बन गया हूँ। अब मैं किसी भी सदमे को झेलने और हर मुश्किल वक्त को बर्दाश्त करने के लिए तैयार हूँ।

Boney Kapoor


Boney Kapoor ने बताया, जान्हवी की पहली फिल्म के रिस्पांस से मैं बहुत खुश हूँ। इस फिल्म के कुछ हिस्से मैंने और श्रीदेवी ने साथ में देखे थे। हम दोनों हमेशा यह कहते थे कि जान्हवी आगे अच्छा काम करेगी।

Boney Kapoor


Boney Kapoor ने कहा, मैं जानता हूँ कि जान्हवी के साथ हमेशा नहीं रहूँगा क्योंकि मेरी उम्र भी काफी हो चुकी है और वो अभी यंग है। लेकिन उसे गाइड करने के लिए करण जौहर हमेशा उसके साथ है। मैं इस बात से निश्चिन्त हूँ। फिर अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर के बारे में बात करते हुए वे बोले - पहले उसे मॉडलिंग में अपना करियर बनाना था, लेकिन अब वो भी एक्टिंग करना चाहती है।

Boney Kapoor


अर्जुन कपूर के बारे में Boney Kapoor ने कहा - अर्जुन बहुत समझदार है, आज मेरे चारों बच्चे एक साथ है, इसकी सबसे बड़ी वजह अर्जुन ही है। श्रीदेवी के जाने के बाद वो मेरे पास फौरन दुबई पहुँच गया था। अंशुला ने यहाँ जान्हवी - ख़ुशी को संभाला, चारों बच्चो में मेरा खून है, वो अपनी जिम्मेदारी अच्छे से समझते है।


Boney Kapoor

बच्चो के साथ अपने रिश्ते के बारे में बोनी ने कहा - मैं बहुत फ्रेंडली फादर हूँ। मुझे पता है कि आज की जनरेशन को कैसे जीना है। मैं हमेशा अपने बच्चो को गाइड करता हूँ लेकिन फैसला हमेशा उनका होता है।


Boney Kapoor

बोनी ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था - मैं आज भी इस बात को यकीं नहीं कर पता हूँ कि श्री मुझसे दूर जा चुकी है। हाल ही धड़क की स्क्रीनिंग पर पहुंचा कपूर परिवार श्रीदेवी की याद में काफी इमोशनल हो गया था।

Boney Kapoor

  

Comments

  1. Merkur 23C Long Handle Safety Razor - Xn Page
    Merkur 23C Long Handle Safety Razor - 메리트 카지노 주소 Merkur 23C Long Handle Safety Razor 카지노사이트 Merkur - Long Handled, Extra-Long Handle Merkur - Double kadangpintar Edge Safety Razor - Chrome Plated, Straight,

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक

Festive Mehandi Collection : तीज - त्यौहार के मेहंदी के डिजाईन

इन 10 तरीको से बालो का झड़ना रोके