आलू से पाएं चमकदार त्वचा और लगाएं यह फेस पैक

Image
आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे आमतौर पर सब्जी खाना पसंद करते हैं और इसे किसी भी सब्जी के साथ मिलाकर बनाया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन पर राज करने वाला आलू आपकी त्वचा में भी निखार ला सकता है और कई चीजों के साथ शामिल होकर आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने का काम करता है. आज हम आपके लिए आलू से बने कुछ फेस पैक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप को खूबसूरत त्वचा मिलेगी. तो आइए जानते हैं आलू से बने इन फेस पैक के बारे में - आलू मुल्तानी मिट्टी फेस पैक -  यह फेस पैक आपकी त्वचा में निखार लाने के साथ ही मुंहासे वाली त्वचा की सूजन को कम करने में भी मददगार है. इस फेस पैक को बनाने के लिए बिना छिले आलू का पेस्ट बना लें और उसमें तीन से चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी और कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं 30 मिनट के लिए छोड़ दें. यह फेस पैक आपकी स्किन को चमकदार बनाता है. आलू दूध से बना फेस पैक -  आधे आलू को छीलकर उसका रस निकाल लें और इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करके कॉटन की मदद से चेहरे और गर...

होम - मेड नेचरल फेस स्क्रब

होम - मेड नेचरल फेस स्क्रब
होम - मेड नेचरल फेस स्क्रब 
स्क्रब अधिकतर यूज किया जाता है चेहरे की डेड स्किन को हटाने के लिए परन्तु चहरे के साथ - साथ  हम हाथो और पैरो पर भी स्क्रब कर सकते है क्योकि यहाँ की भी स्किन ड्राई हो जाती है और निकलने लगाती है। स्क्रब करने से हमारी त्वचा सॉफ्ट एंड स्मूथ हो जाती है व चेहरा खिला - खिला नज़र आता है ग्लो करता है। त्वचा में चमक लाने के लिए जरुरी नहीं केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट यूज किये जाये, डेड स्किन हटाने और ग्लो पाने के लिए आज हम होम - मेड नेचरल फेस स्क्रब बना रहे है। 

ओपन पोर्स :- बेसन, ऑरेंज पील और नीम की पत्तियों के पेस्ट को टमाटर के रस के साथ मिक्स करके हल्के हाथ से स्क्रब करें। ओपन पोर्स बंद हो जायेंगे और स्किन में ओपन पोर्स की समस्या से निजात पाया जा सकता है। 

रंग हल्का होगा :- कैलेमाइन पाउडर में खसखस के दाने, पपीते का पल्प और स्किन के अनुसार दही या दूध मिक्स करके स्क्रब करें। पपीते में पैपीन एंजाइम पाया जाता है जो रंग हल्का करता है और निखार लता है। सवाल रंग वाले इसका उपयोग करे क्योकि सनबर्न में भी उपयोगी है। 

दाग -  धब्बे हटाए :- इस स्क्रब को रोज़ दिन में एक बार लगाए जिससे स्किन के दाग - धब्बे हटते है और ग्लो भी बढ़ता है।  एक चम्मच चन्दन पाउडर, ऐप्रीकोट पाउडर, पपीते का पल्प और खीरे का रस मिलकर पेस्ट बनाकर  लगाए। हल्का - हल्का गिला रहने पर हलके हाथ से रब करें। 

ड्राई स्किन :- ड्राई स्किन वालो के लिए गर्म दूध में सूजी मिक्स कर पेस्ट बना लें। इसमें चोकर और केला मिला कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद हल्के हाथ से रब करें। हफ्ते में एक बार इस स्क्रब का प्रयोग करने से स्किन सॉफ्ट व स्मूथ हो जाती है। 

इन सभी होम - मेड नेचरल फेस स्क्रब का यूज अपनी - अपनी स्किन के अनुसार करें। नार्मल स्किन आने सभी स्क्रब उपयोग कर सकते है।  

Comments

Popular posts from this blog

मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक

Festive Mehandi Collection : तीज - त्यौहार के मेहंदी के डिजाईन

इन 10 तरीको से बालो का झड़ना रोके