आलू से पाएं चमकदार त्वचा और लगाएं यह फेस पैक

Image
आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे आमतौर पर सब्जी खाना पसंद करते हैं और इसे किसी भी सब्जी के साथ मिलाकर बनाया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन पर राज करने वाला आलू आपकी त्वचा में भी निखार ला सकता है और कई चीजों के साथ शामिल होकर आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने का काम करता है. आज हम आपके लिए आलू से बने कुछ फेस पैक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप को खूबसूरत त्वचा मिलेगी. तो आइए जानते हैं आलू से बने इन फेस पैक के बारे में - आलू मुल्तानी मिट्टी फेस पैक -  यह फेस पैक आपकी त्वचा में निखार लाने के साथ ही मुंहासे वाली त्वचा की सूजन को कम करने में भी मददगार है. इस फेस पैक को बनाने के लिए बिना छिले आलू का पेस्ट बना लें और उसमें तीन से चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी और कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं 30 मिनट के लिए छोड़ दें. यह फेस पैक आपकी स्किन को चमकदार बनाता है. आलू दूध से बना फेस पैक -  आधे आलू को छीलकर उसका रस निकाल लें और इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करके कॉटन की मदद से चेहरे और गर...

आम खाकर वजन करे कम

आम खाकर वजन करे कम
आम खाकर वजन करे कम 

मोटापा घटाने के लिए हम सब बहुत मेहनत करते है, फिर भी वजन कम नहीं हो पता है। लेकिन यदि आप आम खाने के शौक़ीन है तो आम खा कर मोटापा कम किया जा सकता है। वैसे कहा जाता है कि आम मोटापा कम करने की दवा है, इसे खाने से साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। दरअसल, आम की गुठली में जो रेशे होते है वे शरीर की चर्बी कम करते है। आम को खाने के कई और भी फायदे है --

1) विटामिन से भरपूर इस फल को खाने से आँखों की रोशनी बढ़ती है, आम खाने से चश्मे का नंबर भी कम हो जाता है।

2) आम में फाइबर और विटामिन सी बहुत होता है, ये दोनों शरीर में कोलेस्ट्रॉल का संतुलन बनाये रखते है।

3) आम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कोलोन कैंसर, ल्यूकेमिया और प्रोस्टेट कैंसर से बचाव में फायदा करते है। 

4) आम को फेस पैक की तरह लगाकर उपयोग करने से चेहरे की रंगत में निखार आता है। 

5) आम खाने से भोजन जल्दी पचता है। इसमें उपस्थित एन्जाइम्स प्रोटीन को तोड़ने का काम करते है। 

6) इसमें उपस्थित साइट्रिक एसिड शरीर में क्षारीय तत्वों का संतुलन बनता है और विषैले पदार्थ बाहर निकलता है। 

7) आम खाने के बाद भूख कम लगाती है, जिससे ओवरईटिंग का खतरा कम हो जाता है और मोटापा  नहीं बढ़ता है।

8) आम खाने से शरीर की रोग - प्रतिरोधक क्षमता भी तेजी से बढ़ती है। 

9) दिमाग के लिए आम एक औषधि की तरह काम करता है। इसमें मौजूद ग्लूटामिन एसिड नामक तत्व याददाश्त को बढ़ाता है। 

10) गर्भवती महिलाओ को आम खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे रक्त कोशिकाएं भी सक्रिय होती है। 

11) गर्मियों का सबसे बेस्ट पेय आम ( कैरी ) के पने को कहा जाता है क्योंकि ये शरीर में पानी के संतुलन को बनाये रखता है।        

Comments

Popular posts from this blog

मोतियों की ज्वेलरी से पाए रॉयल लुक

Festive Mehandi Collection : तीज - त्यौहार के मेहंदी के डिजाईन

इन 10 तरीको से बालो का झड़ना रोके